एग पिज्जा
offline
पिज्जा का नाम लेते ही मुंह में पानी आना लाजिमी है. दीजिए इसे एक ट्विस्ट और घर पर बनाइए एग पिज्जा.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,कॉन्टिनेंटल
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : नॉन-वेज
आवश्यक सामग्री
-
4 अंडे
एक आलू, उबला और छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
एक बड़ा चम्मच प्याज, बारीक कटा
एक बड़ा चम्मच शिमला मिर्च, बारीक कटी
एक बड़ा चम्मच टमाटर, बारीक कटा
2 चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
एक बड़ा टुकड़ा चीज, कद्दूकस किया हुआ
विधि
- सबसे पहले एक अंडे को फेंट लें.- गैस पर मध्यम आंच पर एक फ्राई पैन में तेल गरम करें.
- इस पर फेंटा हुआ अंडा डालें. 15 से 20 सेकेंड के बाद इसमें सारी सब्जियां डाल दें.
- अब बाकी बचे हुए अंडों को एक बाउल में लेकर अच्छी तरह फेंट लें और नमक व काली मिर्च मिला लें.
- इस मिश्रण को सब्जियों पर डाल दें. 20 सेकेंड के बाद इस पर चीज डालें और 1 मिनट तक पकाएं.
- अब इसे पलटें और 40 सेकेंड तक और पकाएं.
- एग पिज्जा को प्लेट पर रखकर मनचाहे आकार में काटें और फटाफट सर्व करें.