नाश्ते में मिनटों में बनाएं स्वीट फ्रेंच टोस्ट

offline
सुबह का नाश्ता बढ़िया हो तो पूरा दिन अच्छे से बीतता है. अक्सर आपने नाश्ते में नॉर्मल सैंडविच तो खाया ही होगा पर क्या कभी आपने स्वीट फ्रेंच टोस्ट ट्राई किया है?

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    3 ब्रेड स्लाइस
    3 अंडे
    1 टीस्पून वनिला एसेंस
    1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर
    3/4 कप दूध
    5 टीस्पून चीनी
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले एक बाउल में अंडे फोडकर अच्छे से फेंट लें.
- अब इसमें दूध, वनिला एसेंस, चीनी और दालचीनी पाउडर डालकर दोबारा फेंटे और घोल बना लें.
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करें.
- तेल के गरम होते ही ब्रेड के स्लाइस को अंडे के घोल में डिप कर पैन में डालकर दोनों तरफ अच्छे से तल लें.
- इसी तरह से बाकी की ब्रेड्स भी तल लें.
- तैयार है स्वीट फ्रेंच टोस्ट.