घर में इस विधि से बनाएं कलमी कबाब

offline
यूं तो ज्यादातर कबाब चिकन या मटन कीमा से बनाए जाते है, लेकिन कलमी कबाब में बड़े-बड़े पीस में चिकन का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कुछ मसाले मिलाकर तंदूर या अवन में सेंक लिया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम चिकन
    3 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
    1 1/2 टीस्पून दालचीनी का पाउडर
    2 टीस्पून मैदा
    3 प्याज (बारीक कटी हुई)
    2 लौंग
    2 टीस्पून नींबू का रस
    2 अंडे (फेंटे हुए)
    चुटकीभर केसर
    नमक स्वादानुसार
    पानी जरूरत के अनुसार

सजावट के लिए

1 टीस्पून पुदीने की पत्तियां
1 हरी प्याज/ स्प्रिंग अनियन
1 प्याज गोल लच्छों में कटी हुई

विधि

- कलमी कबाबा  (Kalmi Kebab) बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को अच्छे से धोकर साफ कर लें.
- अब इसे छोटे पीसेस में काटकर लगभग 5 मिनट तक गरम पानी में भिगोकर रख दें.
- तय समय के बाद इसे पानी से निकालकर इसमें नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नींबू का रस, लौंग और दालचीनी पाउडर मिलाएं.
- इन्हें मिक्स करने के बाद इसमें मैदा, अंडा और बारीक कटी प्याज मिक्स कर इसे करीबन आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
- आधे घंटे बाद चिकन के टुकड़ों को स्क्वीवर में लगाकर 10 मिनट के लिए पलटते हुए ग्रिल करें. ग्रिलर को पहले से जरूर प्री-हीट कर लें.
- ग्रिल करते समय चिकन पर थोड़ा नींबू का रस भी डालें.
- चिकन के पकने पर इसे एक कटोरी में निकालकर एक बार अच्छे से मिक्स कर लें.
- तैयार है कलमी कबाब. पुदीने की पत्तियां, हरी प्याज और प्याज के लच्छे से गार्निश कर सर्व करें.