घर-घर में बनती है इनकी बताई डिशेस, ये हैं Youtube के सबसे बड़े रसोइये

सोशल साइट्स पर यूं तो आपको कई वीडियोज मिल जाएंगे. कुछ वीडियो आपका ज्ञान बढ़ाते हैं तो कुछ मनोरंजन करते हैं. वहीं कुछ ऐसे वीडियोज भी होते हैं जो आपको बढ़िया और स्वादिष्ट खाना बनाना बताते हैं. यूट्यूब तो ऐसे फूड चैनल से पटा पड़ा है. इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिन्होंने घर में ही कुकिंग करके अपनी अलग पहचान बनाई और कमाई का जरिया भी बनाया. ऐसे यूट्यूब चैनल की संख्या तो हजारों में लेकिन हम कुछ चुनिंदा रेसिपी चैनल के बारे में बताएंगे जिनके सब्सक्राइबर हजारों में नहीं बल्कि मिलियंस में है.