वो क्रिकेटर्स जो रेस्टोरेंट्स के मालिक भी हैं

कपिल का इलेवंस
रेस्टोरेंट्स की बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है कपिल देव का. कपिल पाजी ने 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत को जिताया था. हालांकि फूड बिजनेस में उन्होंने देर से एंट्री मारी. सन् 2008 में उन्होंने बिहार के पटना में अपना पहला रेस्त्रां खोला. नाम रखा Kapil Devs Elevens. इस रेस्टोरेंट में इंडियन और कॉन्टिनेंटल फूड मिलता है. साथ यहां बार और लाउंज की भी व्यवस्था है, लेकिन यहां शराबबंदी के बाद से शराब सर्व नहीं की जाती है. बाकि मॉकटेल मिलता है. यह पूरी तरह से क्रिकेट थीम पर आधारित रेस्टोरेंट है.