Diwali 2018: जानिए किन राज्यों में बनती हैं कौन-कौन सी मिठाइयां

दिवाली जितना दीपों का त्योहार है उतना ही हम इसे मिठाइयों का त्योहार भी कह सकते हैं. दिवाली के दिन शायद ही कोई घर ऐसा होगा जहां ढेर सारे पकवान और मिठाइयां न बनती हों. कहीं चिरौंजी की बर्फी तो कहीं बनती है रसबली, जानिए भारत के किस राज्य में दिवाली के दिन कौन सी खास मिठाई बनाई जाती है.