ये हैं उत्तरप्रदेश के शानदार पकवान, खाकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है!

मुरादाबादी बिरयानी
मुरादाबादी बिरयानी का जायका आप देश के अलग-अलग राज्यों में लेतें होंगे, लेकिन इसका असली स्वाद मुरादबाद में मिलने वाली बिरयानी में ही मिलेगा. कम मसाले वाली यह डिश नॉनवेज प्रेमियों को अपनी ओर खींच ही लेती है.