इन मिठाइयों से है कर्नाटक की पहचान, तीज-त्योहार में होती हैं खास

बेलागवी कुंडा
बेलागवी कुंडा एक तरह का चॉकलेटी फ्लेवर वाली मिठाई है. यह एक तरह की धारवाड़ पेड़े से मिलती जुलती स्वाद वाली मिठाई है. बस इसमें यह थोड़ी हलवे की तरह होती है. अगर कभी बेलगांव जाएं तो इसमें मिठाई का स्वाद लेना न भूलें.