कोलकाता में यहां मिलते हैं रसीले रसगुल्ले और शानदार सोंदेश
बालराम मुल्लिक और राधाराम मुल्लिक
भवानीपुर रोड पर स्थित कोलकाता की सबसे पुरानी मिठाई की दुकान 'बालराम मल्लिक और राधाराम मल्लिक' की खासयित ये है कि यहां ट्रेडिशनल 'संदेश' मिठाई के अलावा मेन्यू में 9 तरह की बेहतरीन मिठाइयां शामिल हैं. जो गुड़ से तैयार की जाती हैं. अगर आप कोलकाता जाएं तो यहां से मिठाई का डिब्बा जरूर लेकर आएं.
Photo: Instagram/bubblegumgod