ये पकवान हैं बनारस की पहचान, आप भी जानिए इनके बारे में
बनारसी लस्सी
अगर आप पंजाबी लस्सी को सबसे बढ़िया मानते हैं तो ऐसा नहीं है. बनारसी की लस्सी का भी कोई जवाब नहीं है. चौक इलाके की कचौड़ी गली में ब्लू लस्सी कॉर्नर नाम की एक दुकान है, जहां आपको हर फ्लेवर की लस्सी मिलती है. रबड़ी, केला, अनार, सेब और आम जैसे तमाम फलों की लस्सी यहां हर मौसम में बनाई जाती है.