कहीं आप भी तो शिकार नहीं हैं खान-पान से जुड़े इन मिथ से

डा‍यबिटीज में करें मीठे से परहेज
डायबिटीज होने पर सबसे पहले हम मीठा छोड़ने का ही सोचते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्‍योंकि शरीर को हर चीज की जरूरत होती है. डायबिटीज पेशंट अपने बैलेंस्ड डाइट के चलते थोड़ा मीठा खा सकते हैं. पर अगर मीठा खा रहे हैं तो कार्बोहाइड्रेट फूड को कम करना भी जरूरी है. मीठे से सिर्फ कैलोरी मिलती है, पोषण नहीं.