बंगाल, बिहार, यूपी में ऐसे मनाई जाती है अष्टमी, बनते हैं ये पकवान

आज अष्‍टमी तिथि है. आज के दिन देवी दुर्गा के आंठवे स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. कहीं हलवा, पूरी तो कहीं खिचड़ी, लाबड़ा, बेगूनी, लुची और पायेश का भोग लगाया जाता है. आइए हम आपको बताते हैं इस खास दिन कौन-कौन से खास पकवान बनाए जाते हैं.