Navratri Vrat 2018: सिर्फ 15 मिनट में बना सकते हैं ये हेल्दी स्नैक्स

फ्रूटी सागो
आधा कप साबूदाने में एक कप पानी डालकर उबाल लें. साबूदाने को ठंडा हो जाने दें. 2 कप ठंडे दूध में 4 चम्मच पिसी चीनी, केवड़ा जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसमें उबले हुए साबूदाने मनपसंद फल के टुकड़े और बारीक कटे काजू, बादाम डालकर मिला लें. ठंडा-ठंडा फ्रूटी सागो का लुत्फ लें. (नवरात्र स्पेशल मीठा: साबूदाना फ्रूटी)