भारत के नहीं हैं राजमा और जलेबी

अगर चाय के साथ समोसा मिल जाए तो स्वाद बढ़ जाता है. इसे हर इंडियन बड़े मजे खाता है, लेकिन हम आपको बता दें कि जलेबी, समोसा, चाय, दाल-भात, राजमा और फिल्टर कॉफी जैसी फेवरेट डिशेज वास्तव में भारतीय नहीं है. दरअसल, फूड आइटम भारत में इतने फेमस हो गए हैं कि लोग इनको भारतीय व्यंजन ही मानने लगे हैं. जबकि ये सारे फूड करीब 100 से 150 साल पहले ही भारत आए हैं और धीरे-धीरे भारतीय खान-पान की संस्कृति में रच बस गए.