हरियाली तीज स्पेशल: मीठे ही नहीं इन नमकीन चीजों से भी खास बनाइए तीज को
दाल बाटी चूरमा
दाल बाटी चूरमा राजस्थान की एक पॉपुलर डिश है. इसे हर खास मौके पर राजस्थान के घरों में बनाया जाता है. तीखी दाल के साथ खस्ता बाटी का स्वाद बहुत ही मजेदार लगता है. तीज पर आप भी लीजिए इस खास डिश का स्वाद.