इस डेयरी का दूध पीते हैं अंबानी-बच्चन, एक लीटर की कीमत चौंका देगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाह के इस फार्म में लगभग 4,000 डच होल्स्टीन गाये हैं. हर एक की कीमत 1.75 से 2 लाख रुपए तक है. इनकी तुलना में भारतीय उच्च नस्ल की गायों कीमत 80,000-90,000 रुपए तक होती है. यह डेयरी फॉर्म 26 एकड़ में बना है. जहां से रोजाना 25 हजार लीटर से ज्यादा दूध का प्रोडक्शन होता है.