आम के ये सारे स्वाद, क्या चख चुके हैं आप

बात हापुस की करें तो, हाफुस (अंग्रेजी में ALPHANSO अलफांसो) , मराठी में हापुस, गुजराती में हाफुस और कन्नड़ में आपूस के नाम से जाना जाता है. यह आम की एक किस्म है जिसे मिठास, सुगंध और स्वाद के मामले में अक्सर आमों की सबसे अच्छी किस्मों में से एक माना जाता है. वैसे हापुस कर्नाटक में भी होता है पर कोंकड़ क्षेत्र के हापुस का जवाब नहीं.
देखें मैंगो रबड़ी की रेसिपी: www.goo.gl/hpCnwc