ये हैं चंडीगढ़ के टॉप रेस्टोरेंट्स, कम दाम में बढ़िया खाना
चंडीगढ़ को देश की सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता है. यहां पंजाब के खाने की खुशबू हरियाणे का अक्खड़ अंदाज आपको देखने को मिल जाएगा. चंडीगढ़ देश के वेल प्लान्ड शहरों में एक है. यहां पंजाबी लोगों का बोलबाला है और खाने-पीने के मामले में उनका कोई जवाब नहीं. हम बता रहे हैं चंडीगढ़ के कुछेक फेमस अड्डे, जहां आपको बढ़िया खाना मिलेगा. ये जगहें यहां काफी फेमस हैं...