ये हैं दुनिया की 12 सबसे महंगी चाय, 9 करोड़ में मिलती है सिर्फ 1 किलो

पीजी टिप्स डायमंड टी (PG Tips Diamond Tea)
दुनिया की सबसे महंगी चाय में से एक है. पीजी टिप्स के 75वें जन्मदिन के मौके पर इस टी बैग को तैयार किया गया था. इस टी बैग में 280 हीरे लगे हुए होते हैं. साथ ही एक टी बैग बनाने में 3 महीने का समय लगता है. डायमंड के पैकेट में बिकने वाली इस चाय की कीमत 9 लाख प्रतिकिलो है. इतनी महंगी कीमत होने के पीछे कारण ये है कि इससे मिलने वाला पैसा लोगों को दान में दिया जाता है.