ये हैं दुनिया की 12 सबसे महंगी चाय, 9 करोड़ में मिलती है सिर्फ 1 किलो

डा हॉन्ग पाओ टी (Da-Hong Pao Tea)
चीन के एक छोटे से शहर फूजियान के वूईसन एरिया में पाई जाने वाली चाय सेहत के लिहाज से काफी लाभदायक मानी जाती है. एक खास पेड़ से तैयार डा-होंग पाओ टी को जीवनदायनी भी माना जाता है, जिसकी वजह से इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है. ऐसा कहा जाता है इसको पीने से ही सारी बीमारियां दूर भाग जाती हैं.