जानिए किन मिठाइयों से मुंह मीठा कराते हैं कर्नाटक के लोग

धारवाड़ का पेड़ा
धारवाड़ का पेड़ा कर्नाटक की फेमस मिठाई है. इसका नाम उत्तरी कर्नाटक के एक छोटे से शहर धारवाड़ के नाम पर पड़ा है जोकि कर्नाटक के साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी फेमस है.