कैसा है विराट का रेस्टोरेंट, क्या हैं स्पेशल डिशेस

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली के खेल और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के बारे में तो आप जानते ही होंगे. कोहली ने अपने खेल के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. चाहे वो ट्वीटर हो या फिर इंस्टा, फेसबुक. सभी जगहों लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले हैं. इन सब चीजों से एक अलग और खास बात जो शायद आप में से ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगी. विराट कोहली का अपना एक रेस्टोरेंट भी है. साउथ दिल्ली के आरके पुरम में उनका रेस्टोरेंट है जिसका नाम Nueva है. यह स्पैनिश शब्द है जिसका मतलब होता है नया.