नहीं होना चाहते हैं 'बाला' जैसे गंजे, जरूर अपनाएं ये टिप्स

गंजापन व्यक्ति के खानपान पर निर्भर करता है. इसी पर आधारित बॉलीवुड भी फिल्में बना रहा है जिसमें आने वाली फिल्म 'बाला' और 'उजड़ा चमन' चर्चा के विषय बने हुए हैं. इसमें उम्र से पहले गंजेपन की बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों के बारे में बताया गया है. गंजेपन को pattern baldness और androgenic alopecia भी कहा जाता है.