देश-दुनिया के बेस्ट गुरुद्वारे, जहां मिलता है बढ़िया लंगर

स्वर्ण मंदिर
पंजाब के अमृतसर में यह गुरुद्वारा स्थित है. स्वर्ण मंदिर यानी गोल्डन टेम्पल देश का सबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारा है. इसे हरमंदिर साहिब के नाम से जाना जाता है. हर रोज यहां हजारों की तादाद में लंगर आयोजित होता है. खास अवसरों पर ये संख्या लाखों में तब्दील हो जाती है.

सिखों के चौथे गुरु रामदास जी ने इस गुरुद्वारे की नींव रखी थी. इस गुरुद्वारे में हर दिशा में चार प्रवेश द्वार हैं. गुरुद्वारे की रसोई दुनिया की सबसे बड़ी रसोई है.