ऐसे बनाइए दाल बाटी की दाल, स्वाद में लगती है लाजवाब

offline
राजस्थानी डिश दाल बाटी खाना हर कोई बहुत पसंद करता है, पर इसका असली स्वाद ला पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. बता दें कि इसे बनाना बहुत ही आसान होता है, बस एक बार सही तरीका जानने की देर होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप उड़द दाल
    1/4 कप मूंग की दाल
    1/4 चने की दाल
    1 सूखी लाल मिर्च
    2 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
    1 टुकड़ा अदरक, कद्दूकस किया हुआ
    4 हरी मिर्च, छोटे टुकड़ों में कटी हुई
    1 टीस्पून जीरा
    1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून धनिया पाउडर
    1 टीस्पून गरम मसाला
    1/4 टीस्पून हल्दी
    1 टीस्पून साबुत धनिया
    चुटकीभर हींग
    2 टेबलस्पून घी
    नमक स्वादानुसार

सजावट के लिए

एक बड़ा चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)

विधि

- सबसे पहले दालों को अच्छे से धोकर एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
- मीडियम आंच में एक प्रेशर कुकर में दाल, पानी, नमक और हल्दी डालकर 4-5 सीटी आने तक पकाएं और आंच बंद कर दें.
- अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी में डालकर इसका महीन पेस्ट बना लें.
- एक दूसरे पैन में मीडियम आंच में घी गरम करने के लिए रखें.
- घी के गरम होते ही इसमें सूखी लाल मिर्च, जीरा, साबुत धनिया, हींग डालकर भूनें.
- जीरे के चटकते ही टमाटर का पेस्ट डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें.
- पेस्ट के भुनते ही धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , चुटकीभर हल्दी और नमक डालकर भूनें.
- मसाला जैसे ही तेल छोड़ने लगे उबली हुई दाल डालकर पकाएं.
- दाल के अच्छे से खौलते ही गरम मसाला डालकर एक उबाल आने दें और फिर आंच बंद कर दें.
- तैयार है दाल बाटी की दाल. हरे धनिये से गार्निश कर सर्व करें.