मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है ये चटपटी हरी मिर्च

offline
हरी मिर्च का इस्तेमाल सब्जी का स्वाद बढ़ाने से लेकर अचार बनाने तक  किया जाता है, लेकिन आज इन सबसे हटकर हम बताने जा रहे हैं चटपटी हरी मिर्च की रेसिपी जो मिनटों में बनकर तैयार होने के साथ खाने में स्वादिष्ट लगती हैं. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4-6 हरी मिर्च (बड़े आकार की)
    2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
    1 टेबलस्पून आमचूर पाउडर
    1 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
    1 टीस्पून चाट मसाला
    नमक स्वादानुसार
    तलने के लिए तेल

विधि

- सबसे पहले तेज आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- इस बीच हरी मिर्चों को साफ कर बीच से काटकर दो भागों में कर लें.
- आंच को मीडियम कर हरी मिर्च को डालकर हलका सुनहरा होने तक तल लें.
- बीच-बीच में मिर्च को पलटते रहें.
- तली हुई सभी हरी मिर्च एक प्लेट पर रख लें.
- एक कटोरी में सभी मसालों को मिक्स कर मिर्च पर डालकर मिला लें.
- तैयार है चटपटी हरी मिर्च. इन्हें रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.