दही शिमला मिर्च की सब्जी बनाने की विधि

offline
दही शिमला की सब्जी की ग्रेवी दही से तैयार की जाती है. मसाले और दही का कॉम्बिनेशन इस सब्जी का जायका बढ़ा देते हैं. दही शिमला मिर्च की सब्जी बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
    2 टेबलस्पून बेसन
    1 प्याज मीडियम कटा हुआ
    1 कप ताजा दही
    1 टेबलस्पून तेल
    1 टीस्पून हल्दी पाउडर
    1/2 टीस्पून जीरा पाउडर
    1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार

विधि

- दही शिमला मिर्च की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च को छोचे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब एक कटोरी में दही और बेसन डालकर फेंट लें.
- मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें.
- तेल गर्म होने पर शिमला मिर्च डालकर चलाते हुए नरम होने तक भून लें.
- अब प्याज, हल्दी पाउडर और नमक डालकर चलाते हुए भून लें.
- इसके बाद दही बेसन का घोल डालकर मिक्स कर लें. 5 मिनट तक ढककर पका लें और बीच-बीच में सब्जी को चलाते रहें.
- जब बेसन गाढ़ा होने लगे तो लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर चलाते हुए 2 मिनट तक पका लें.
- तय समय बाद आंच बंद कर दें.
- तैयार है गर्मागर्म दही शिमला मिर्च की सब्जी.
- इसे रोटी के साथ खाएं-खिलाएं.