लंच में खाएं गाजर-पालक की सब्जी

offline
सर्दियों में गाजर और पालक की सब्जी खाना कौन नहीं पसंद करता. यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,लंच

आवश्यक सामग्री

    1/2 किलो गाजर
    250 ग्राम पालक
    1 टीस्पून मेथी के बीज
    1 टीस्पून धनिया पाउडर
    1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    तेल जरूरत के अनुसार
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले गाजर और पालक को धोकर काट लें.
- मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- गर्म तेल में मेथी के बीज डालकर तड़काएं.
- अब गाजर और पालक डालकर कुछ देर पका लें.
- नमक, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके गाजर और पालक के नरम हो जाने तक ढककर पकाएं.
- तय समय के बाद गैस बंद कर दें.
- गाजर और पालक की स्वादिष्ट सब्जी को गरमागरम रोटी के साथ सर्व करें.