3 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट खोया-मटर-पनीर

offline
अक्सर सब्जी बनाने के लिए ज्यादातर लोग गैस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें समय बहुत लगता है. आपने खोया-मटर-पनीर खाया तो कई बार होगा, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि कैसे इसे चुटकियों में माइक्रोवेव में कैसे बनाया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप उबली हुई मटर
    1/2 कप खोया
    1 कप पनीर क्यूब्स
    1/2 कप टमाटर
    2 लौंग
    2 हरी मिर्च
    एक चुटकी हींग
    1/4 टीस्पून धनिया पाउडर
    1/4 टीस्पून जीरा पाउडर
    1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1/4 टीस्पून सौंठ
    1 टीस्पून चीनी
    1 टीस्पून टमाटर प्यूरी
    2 टेबलस्पून तेल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च काट लें और खोया को मैश कर लें.
- माइक्रोवेव सेफ कटोरे में तेल, लौंग और हींग डालकर 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें.
- अब खोया डालकर 1 मिनट के लिए फिर से माइक्रोवेव कर लें.
- इसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सौंठ, नमक और एक चम्मच पानी डालकर इसे दोबारा 1/2 मिनट तक माइक्रोवेव में रखें.
- अब टमाटर प्यूरी, चीनी, मटर और टमाटर डालकर मिक्स करें और 2 मिनट के लिए फिर से माइक्रो में पकाएं.
- जब मटर पूरी तरह से पक जाए तब पनीर डालकर 30 सेकेंड्स बाद इसे निकाल लें.
- तैयार है खोया-मटर-पनीर. रोटी या पराठे के साथ सर्व करें.