ऐसे बनाई जाती है अन्नकूट की सब्जी

offline
अन्नकूट का पर्व दिवाली के अगले दिन मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण को अन्कूट की सब्जी बनाकर भोग लगाया जाता है और बाद में इसे प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता है. अन्नकूट को बनाने के लिए कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे आलू, बैगन, गाजर, लौकी आदि.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज
  • त्‍योहार : दीवाली

आवश्यक सामग्री

    2 आलू
    2 बैगन
    1 फूल गोभी
    1 गाजर
    1 मूली
    2 टिंडे
    1 अरबी
    6 भिंडी
    4 परवल
    1 शिमला मिर्च
    1 छोटी लौकी
    1 कच्चा केला
    1 कप कद्दू
    4 टमाटर
    अदरक 1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
    2 हरी मिर्च
    तेल
    1/4 टीस्पून हींग
    1 टीस्पून जीरा
    1 टीस्पून हल्दी पाउडर
    2 टीस्पून धनिया पाउडर
    3/4 टीस्पून लाल मिर्च
    1 टीस्पून गरम मसाला
    नमक स्वादानुसार
    1 कप हरा धनिया

विधि

- अन्नकूट बनाने के लिए सबसे पहले सारी सब्जियों को धोकर साफ कर लें और सब्जियां काट लें.
- अब टमाटर, हरी मिर्च और धनिया को काट लें.
- मीडियम आंच पर कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख लें.
- हींग और जीरा डालकर तड़का लगा लें और हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर कुछ सैकेंड भून लें.
- अब हरी मिर्च और अदरक डालकर पका लें.
- कटी हुई सब्जियां डालकर चलाते हुए 1 मिनट तक पका लें.
- इसमें लाल मिर्च, नमक और पानी डालकर मिक्स कर लें और ढककर तेज आंच पर उबाल आने तक पका लें.
- उबाल आने के बाद आंच को धीमा कर दें और सब्जी को नरम होने तक पका लें.
- अब चम्मच की मदद से सब्जी को घुमाकर देख लें.
- अगर सब्जी नरम नहीं हुई है तो कुछ देर और पका सकते हैं.
- सब्जियों के नरम होने के बाद टमाटर को डालकर इसके गलने तक पका लें.
- इसके बाद गरम मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
- आंच को बंद कर दें.
- तैयार है अन्नकूट की सब्जी.
- इसे भगवान श्री कृषण को भोग लगाएं.
- इसे पूरी और रोटी के साथ खएं और खिलाएं.