पनीर वाली मिक्स वेज

offline
पनीर के साथ हरी सब्जियों का कॉम्बिनेशन बेहद स्वादिष्ट रहेगा और यह बच्चों को भी टेस्टी लगेगा...इसे नान, परांठा या सादी रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक गाजर छीली और कटी हुई
    7 से 8 बीन्स, कटी हुई
    एक कटोरी फूलगोभी, कटी हुई
    एक शिमला मिर्च कटी हुई
    आधा कप हरे मटर के दाने
    100 ग्राम पनीर
    एक टमाटर बारीक कटा हुआ
    1 से 2 हरी मिर्च बारीक कटी
    एक प्याज छि‍ला और बारीक कटा हुआ
    एक छोटा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
    आधा छोटा चम्मच गरम मसाला
    एक छोटा चम्मच जीरा
    एक चुटकी हींग पिसी हुई
    स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
    एक चम्मच धनिया पाउडर
    आधा चम्मच हल्दी पाउडर
    स्वादानुसार नमक
    आधा कटोरी बारीक कटी धनिया पत्ती
    तेल

सजावट के लिए

बारीक कटी धनिया पत्तियों से पनीर मिक्स वेज गार्निश करें.

विधि

- पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- गैस पर एक कड़ाही रखकर, उसमें तेल गर्म करें.
- अब तेल में जीरा डालकर भूनें. इसके बाद प्याज, हरी मिर्च, हींग और लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें.
- जब प्याज भुन जाए, तो उसमें टमाटर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें. मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकने दें.
- जैसे ही मसालों में से तेल अलग होता दिखने लगे तो उसमें सभी कटी सब्जियां डालकर एक बड़े चम्मच से चलाकर अच्छी तरह मिलाएं.
- फिर एक प्लेट से कड़ाही को ढककर मध्यम आंच पर 10 से 15 मिनट तक सब्जियां पकाएं. बीच-बीच में सब्जी चलाकर देखें. जब ये नर्म होकर पक जाएं तो प्लेट हटा दें.
- अब सब्जी में गरम मसाला डालकर मिक्स करें और सब्जी के पानी को मध्यम आंच पर सूखने दें.
- इसके बाद सब्जी में पनीर के टुकड़े डालकर मिलाएं और 5 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें.
- तैयार है गर्मागर्म पनीर वाली मिक्स वेज.