वरण (महाराष्ट्र की दाल)

offline
अरहर की दाल को महाराष्ट्र में नारियल के पेस्ट के साथ बनाया जाता है और चावल के साथ इसका स्वाद बेहतरीन आता है. तो आप भी बनाकर देखें इस पारंपरिक डिश को.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    - 2 मुट्ठी अरहर की दाल (तुअर दाल)
    - एक कप नारियल का पेस्ट (कच्चा नारियल हल्के पानी के साथ मिक्सी में पीस लें)
    - एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
    - 2 से 3 हरी मिर्च लंबाई में कटी
    - आधा चम्मच हल्दी पाउडर
    - 5 से 6 करी पत्ते
    - आधा चम्मच जीरा
    - आधा चम्मच राई
    - स्वादानुसार नमक
    - तेल

सजावट के लिए

हरे धनिया से दाल को गार्निश करें.

विधि

- अरहर की दाल (तुअर दाल) साफ करके धो लें और प्रेशर कूकर में 3 कप पानी डालकर उसमें दाल डालें. फिर ढक्कन बंद करके कूकर गैस पर मध्यम आंच पर रख दें. 3 से 4 सीटी आने पर गैस बंद कर दें.
- एक पैन में तेल गर्म करें. उसमें राई और जीरे का तड़का लगाकर करी पत्ता भूनें.
- फिर हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट भूनकर उसमें नारियल का पेस्ट, हल्दी पाउडर और नमक मिलाकर मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.
- जब तड़का पककर लाल होने लगे तो उसमें उबली हुई अरहर की दाल (तुअर दाल) डाले और मिक्स करके एक उबाल आने तक पकाएं.
- अब गैस बंद कर दें. वरण (महाराष्ट्रियन दाल) तैयार है. अब इसे भात (चावल) के साथ खाएं.