सोया बड़ी (सोया चंक)

offline
सोया चंक को सूखी सब्जी में बनाया जा सकता है. इसे चाहे तो आप रोटी के साथ खाएं या ऐसे ही, ढेर सारी सब्ज‍ियों से बनी ये डिश बच्चों को भी पसंद आती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    सोया बड़ी: 200 ग्राम
    खीरा: 150 ग्राम
    प्याज 100 ग्राम
    हरा धनिया: 70 ग्राम
    हरी मिर्च: 25 ग्राम
    नींबू का रस: दो छोटे चम्मच
    नमक और काली मिर्च: स्वादानुसार

विधि

सोया चंक को 15 मिनट तक पानी में भिगोने के बाद उबालें. हरा धनिया, प्याज, खीरा और हरी मिर्च काटें.

एक बड़े बरतन में सारी सब्जियां, सोया बड़ी, नमक, काली मिर्च और नींबू का रस डालें. सारी सामग्री को मिलाकर पुदीने से सजाएं. ठंडा कर परोसें.