गाजर का रायता

offline
गाजर को हलवा, सलाद, सब्‍जी के अलावा रायते में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. ये है गाजर के रायते की रेसिपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    500 ग्राम दही
    2 गाजर
    3 बड़े चम्मच शक्कर
    2 छोटे चम्मच सेंधा नमक
    1 चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
    पाव चम्मच काली मिर्च
    15-20 किशमिश
    2 छोटे चम्मच भुना हुआ जीरा
    हरा धनिया

विधि

- गाजर को छीलकर कस लें. दही को अच्छी तरह से मथ लें.
- इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च, शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- गाजर को हाथ से दबाकर निचोड़ लें और दही में मिला दें.
- अब इसमें किशमिश, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट मिलाकर हिलाएं.
- हरा धनिया और भुने जीरे से सजाकर गर्म पराठों के साथ सर्व करें.