गाजर का रायता

offline
आपने गाजर का हलवा तो बहुत बार खाया होगा, लेकिन एक बार गाजर का रायता भी टेस्ट करके देंखे.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दही: 1 1/2 कप
    गाजर: 1/2 कप
    भुना हुआ जीरा: 1 चम्मच
    लाल मिर्च पावडर: 1 चम्मच
    काला नमक: 1/2 चम्मच
    हरा धनिया : 1 बड़ा-चम्मच बारीक़ कटा

सजावट के लिए

आप चाहें तो रायता तैयार हो जाने के बाद उस पर धनिया की पत्ती रखकर उसे सजा सकते हैं.

विधि

-गाजर का छिलका उतारकर उसे कद्दूकस कर लें.
-दही फेंट ले. जरुरत लगे तो जरा सा पानी मिला लें.
-एक बाउल में फेंटा हुआ दही ले लें.
-उसमें भुना हुआ जीरा, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
-अब उसमे कद्दूकस किया गया गाजर मिलाएं.
-धनिया पत्ती से गाजर का रायता सजाएं.
-आपका गाजर का रायता तैयार है.