अमरूद-केले का रायता

offline
अमरूद और केले का रायता पाचन के लिए बहुत अच्छा है. घर में बनाएं और सबको खि‍लाएं.

आवश्यक सामग्री

    एक पका हुआ अमरूद दो पके केले
    250 दही
    सादा या सेंधा नमक
    शक्कर
    काली मिर्च और पिसा जीरा
    सभी सामग्री स्वाद और हिसाब के अनुसार

विधि

- अमरूद को धो लें. फिर अमरूद और केले को बारीक काट लें.
- दही में मिलाकर उसमें नमक, शक्कर, काली मिर्च और पिसा जीरा मिला लें.
- अब इसे थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा होने दें और फिर खाने के साथ परोसें. ये रायता पाचन के लिए बहुत अच्छा है.