ऐसे बनाएं ऐवोकैडो रायता

offline

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 ऐवोकैडो
    2 कप दही
    1 टेबलस्पून मूंगफली
    हरा धनिया बारीक कटा हुआ
    1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
    1 टीस्पून जीरा पाउडर
    1/2 टीस्पून चाट मसाला पाउडर
    काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले मूंगफली को रोस्ट कर लें.
- ठंडा कर इसे पीस लें.
- इसके बाद एवोकैडो को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. मिक्सर में पीस कर प्यूरी बना लें.
- अब इसमें 2 चम्मच दही, नमक, हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर दोबारा पीस लें.
- एक बाउल में बची हुई दही में इस मिश्रण को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- फिर इसमें डालकर मिला लें.
- इसे सर्विंग बाउल में डालकर काली मिर्च ऊपर से छिड़क कर सर्व करें.