ऐसे बनाएं कीवी टमाटर का रायता

offline
गर्मियों में खाने के साथ रायता बहुुत ही अच्छा लगता है. कीवी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है और इसमें विटामिन C और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप दही
    1 कीवी टुकड़ों में कटा हुआ
    1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
    नमक स्वादानुसार
    लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले एक बाउल में दही डालें और इसे अच्छे से फेंटे.
- फिर इसमें कटी हुई कीवी मिलाएं.
- अब इसमें टमाटर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- तैयार है कीवी टमाटर का रायता. इसे सर्विंग बाउल में निकालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.