अनार का रायता

offline
गर्मियों में हल्‍की और हेल्‍दी चीजें खाना हेल्‍थ के लिए अच्‍छा रहता है इसलिए बनाएं अनार का रायता जो हेल्‍दी होने के साथ ही स्‍वादिष्‍ट भी है. इसे आप व्रत में भी बना सकते हैं...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    1.5 कप ठंडा दही
    ¾ कप ताजे अनार के दाने
    ½ चम्‍मच भूना जीरा पाउडर
    ¼ चम्‍मच काली मिर्च पाउडर
    ¼ चम्‍मच चाट मसाला पाउडर
    चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर
    चुटकीभर काला नमक या सेंधा नमक
    जरूरत अनुसार चीनी

सजावट के लिए

थोड़ी सी हरी धनिया या पुदीने के पत्‍ते

विधि

- एक बॉउल में पहले दही डालकर अच्‍छी तरह फेंट लें.
- फिर उसमें नमक, मसाले और थोड़ी सी चीनी मिक्‍स करें. जब चीनी पूरी तरह से मिक्‍स को जाए तब उसमें अनार के दाने डालें.
- अब आप रायते को एक सर्विंग बाउल में डालें और ऊपर से हरी धनिया या फिर पुदीने के पत्‍ते और थोड़े अनार के दाने डाल कर गार्निश करें.
- आप इस टेस्‍टी रायते को तुरंत सर्व करें या फिर फ्रिज में ठंडा करके थोड़ी देर बाद भी सर्व कर सकते हैं.

ध्‍यान दें: इस रायते को व्रत में भी बनाया जा सकता है. बस नमक की जगह सेंधा नमक का इस्‍तेमाल करें और चाट मसाले की जगह भूने जीरे का पाउडर डाल सकते हैं.