पालक रायता बनाने की विधि

offline
रायता खाने के स्वाद को और बढ़ा देता है. आप रोज अलग किस्म का रायता भी बना सकते हैं. इस बार जीरा पालक रायता बनाकर देखें.

आवश्यक सामग्री

    दही- 400 ग्राम
    पालक- 200 ग्राम
    एक छोटी चम्मच जीरा पाउडर
    - एक बारीक कटी हरी मिर्च
    - नमक स्वादानुसार
    - 1/4 छोटी चम्मच काला नमक

विधि

- पालक के पत्तों को साफ कर लें और अच्छे से धोकर पानी निकाल लें. अब पालक के पत्तों को बारीक काट लें.
- कटे हुए पत्तों को उबालने के लिए रख दें. 5-7 मिनट में पालक के पत्ते उबल कर नरम हो जाएंगे. अब इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें और बचे पानी को निकाल दें.
- अब दही को अच्छे से फेंट लें. फेंटे हुए दही में पालक के पत्ते, जीरा पाउडर, हरी मिर्च और नमक मिला लें. पालक का रायता तैयार है.
- रायते को किसी कटोरी में निकालें और थोड़ा-सा जीरा पाउडर ऊपर से डाल कर सजाएं.
- ये रायता परांठे या चपाती के साथ खाने का मजा आता है.