15 अगस्त की दोपहर लंच में बनाएं तिरंगा पुलाव

offline
आप चावल तो रोजाना खाते हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर सादा चावल नहीं बल्कि बनाकर खाएं तिरंगा पुलाव.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 कप बासमती चावल
    6  लौंग
    एक इंच दालचीनी का टुकड़ा
    3-4 हरी इलायची
    2 टेबलस्पून केसर का पानी
    2 कप धनिया
    1 बड़ा चम्मच नारियल, कद्दूकस किया हुआ
    1 छोटा चम्मच जीरा
    1 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ
    1 कप घी
    2 बूंद ऑरेंज रंग
    2 बूंद हरा रंग
    4 काजू
    4 किशमिश
    3-4 हरी मिर्च
    2-3 लहसुन की कलियां
    1 छोटा टुकड़ा अदरक
    नमक स्वादानुसार

विधि

 - चावल को 2 हिस्सो में बांट लें 2 कप एक जगह और 1 कप अलग-अलग कर लें.
- फिर चावल को अच्छी तरह से धोकर 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें.
- तय समय के बाद चावल को छान लें.
- अब मीडियम आंच पर पैन में 1 चम्मच घी डालकर गरम करें.
- इसमें लौंग, इलायची और दालचीनी डालें.
- हल्का सा रंग बदलने पर इसमें चावल डालकर 2 मिनट तक भूनें.
- अब चावल में पानी डालकर ढक दें और पानी सूखने तक ढककर पकाएं.


सफेद लेयर के लिए
- एक पैन में 1 चम्मच घी गरम करें फिर इसमें कद्दूकस किया पनीर और नमक डालकर 1-2 मिनट तक पकाएं.
- पके हुए चवाल में से आधे चावल इसमें डालकर अच्छी तरह मिला लें.

हरी लेयर के लिए

- मिक्सर में हरा धनिया, हरी मिर्च, नारियल, अदरक और लहसुन डालकर बारीक पीस लें.
- पैन में 1 चम्मच घी गरम करें फिर इसमें जीरा डालें और इसमें तैयार किया पेस्ट डालकर भूनें.
- अब हरा रंग, नमक और बचे हुए पके चावल डालकर अच्छी तरह मिला लें.

केसरिया लेयर के लिए
- मीडियम आंच पर पैन में बचा घी डालकर गरम करें. फिर इसमें काजू किशमिश डालकर भून लें.
- अब केसर वाला पानी, 1 कप पानी और कुछ बूंदें ऑरेंज कलर की डालकर चावल ढककर पकाएं.

ऐसे करें प्लेटिंग:
- एक प्लेट लें इसपर सबसे पहले ऑरेंज राइस की लेयर लगाएं.
- बीच में सफेद चावल की लेयर बनाएं.
- इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ कुछ नारियल पाउडर डालकर जीरा पाउडर से बीच में गोला बनाकर च्रक जैसी डिजाइन बनाएं.
- आखिरी में हरे चावल की लेयर बनाएं.
- तैयार है तिरंगा पुलाव. रायते या दही के साथ सर्व करें.