लंच या डिनर में बनाएं वेज तवा पुलाव

offline
आपने चावल से बनी कई तरह की डिशेस का स्वाद लिया होगा, लेकिन अब बनाकर खाएं वेज तवा पुलाव.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप चावल पके हुए
    1 कप प्याज
    1/2 कप शिमला मिर्च
    1 कप टमाटर
    1/2 कप गाजर
    1/2 कप स्वीट कॉर्न
    1 टीस्पून गरम मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस
    नमक स्वादानुसार
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर तवे पर तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- इसमें प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
- फिर टमाटर डालकर पकाएं.
- अब सभी सब्जियां, गरम मसाला और नमक डालकर इनके नरम होने तक ढककर पकाएं.
- जब सब्जियां नरम होने लगे तब 2 चम्मच पानी डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद चावल मिलाकर 2 मिनट तक ढककर पकाएं.
- तय समय के बाद गैस बंद कर दें.
- तैयार है वेज तवा पुलाव. नींबू का रस डालकर सर्व करें.