शनि जयंती पर भगवान शनिदेव को चढ़ाएं ये भोग

offline
काली उड़द दाल की खिचड़ी भगवान शनिदेव का प्रिय भोग है . यह खिचड़ी बिना मसालों के भी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप चावल
    2 कप काली उड़द की दाल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले दाल और चावल को पानी से धोकर साफ कर लें.
- मीडियम आंच पर प्रेशर कूकर में चावल, दाल, नमक और पानी डाल दें.
- कड़छी से सभी चीजों को मिक्स कर कूकर का ढकक्न बंद कर 4 सीटी आने तक पकाएं.
- तय समय के बाद गैस बंद कर दें.
- कूकर का प्रेशर निकलने के बाद खिचड़ी को कड़छी से चला लें.
- फिर इसे प्लेट पर निकाल लें.
- तैयार काली दाल की खिचड़ी का भोग भगवान शनिदेव को चढ़ाएं और प्रसाद के रूप में खाएं.