ये है टोमैटो राइस बनाने की विधि

offline
दक्षिण भारत की फेमस डिश है टोमैटो राइस. इसे लाल-लाल टमाटर और मसालों से बनाया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप बासमती चावल
    2 कप टमाटर कटे हुए
    2-3 प्याज (बारीक कटा हुआ)
    1-2 कलियां लहसुन की (बारीक कटी हुईं)
    1-2 टुकड़े अदरक (कद्दुकस किए हुए)
    2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
    1-2 लौंग
    तेल आवश्यकतानुसार
    नमक स्वादानुसार
    पानी आवश्यकतानुसार

विधि

- सबसे पहले बासमती चावल को 20 मिनट तक पानी में  भ‍िगोकर रख दें.
- मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में तेल डालकर गरम करें.
- तेल के गरम होते ही इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.
- इसके बाद लहसुन, लौंग, नमक, हल्दी पाउडर,  लाल मिर्च पाउडर, अदरक डालकर कड़छी  से चलाते हुए पकाएं.
- अब इसमें कटे टमाटर डालकर भूनें.
- इसके बाद इसमें चावल और पानी डालकर कूकर का ढक्कन बंदकर 1-2 सीटी में पकाएं.
- तैयार हैं टोमैटो राइस.