चिकन-अंडा सलाद
offline
चिकन-अंडा सलाद पौष्टिकता से भरपूर है. आप चाहें तो इसे ब्रंच में भी खा सकते हैं.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : नॉन-वेज
आवश्यक सामग्री
-
दो कप चिकन पका व चौकोर टुकड़ों में कटा
स्लाइस में कटे तीन उबले अंडे
दो चम्मच नींबू रस
एक कप अंगूर
आधा कप अखरोट व बादाम की कतरन
एक कप मेयोनीज
विधि
- चिकन, अंगूर, नींबू का रस, थोड़े बादाम, अखरोट और मेयोनीज को मिक्स कर लें.- एक बड़ी प्लेट में इस सामग्री को रखकर ऊपर से बचे हुए बादाम, अखरोट डालें.
- अंडे के कटे हुए स्लाइस ऊपर से सजाकर चिकन-एग-सलाद का लुफ्त उठाएं.