ब्रोकली सलाद बनाने की विधि

offline
आमतौर पर सलाद को खाने का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. सलाद खाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे ब्रोकली का सलाद बनाने की विधि. ब्रोकली में एंटीऑक्सीडेंट्स और कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. इसलिए यह सलाद पौष्टिक होने के साथ स्वादिष्ट भी होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 ब्रोकली
    1/2 कप हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
    1/2 कप पुदीने के पत्ते
    1/2 कप बादाम भिगोए हुए
    1 प्याज कटी हुई
    1/2 कप गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
    1 टीस्पून नींबू का रस
    1 टीस्पून ऑलिव ऑयल
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार

विधि

- ब्रोकली सलाद बनाने के लिए सबसे पहले ब्रोकली को धोकर अच्छे से काट लें.
- अब तेज आंच पर पैन में पानी डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- जब पानी उबलने लगे तब पैन के ऊपर छलनी रख दें.
- इसमें ब्रोकली और बादाम को रखकर भाप में 5 मिनट के लिए ढक्कर पका लें.
- तय समय बाद गैस बंद कर दें.
- ब्रोकली और बादाम को एक कटोरे में निकाल कर रख लें.
- अब हरा धनिया, पुदीने के पत्ते, ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर, गाजर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- तैयार है ब्रोकली सलाद.
- इसपर प्याज डालकर सर्व करें.