इस तरह से बनाएं ग्रीन गार्लिक सलाद

offline
अक्सर आप सलाद खाने से हिचकिचाते हैं क्योंकि कुछ लोगों को यह बोरिंग लगता है, लेकिन आज की ग्रीन गार्लिक सलाद की रेसिपी के बाद आप सलाद के फैन हो जाएंगे.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1/2 टमाटर (कटा हुआ)
    1/4 कप काबूली चने उबले हुए
    1/2 कप हरा लहसुन (कटा हुआ)
    2 हरी मिर्च (कटी हुई)
    1/2 कप हरा धनिया
    1/4 कप मूंगफली पाउडर
    1/2 टीस्पून चाट मसाला
    1/2 टीस्पून जीरा पाउडर
    1/2 टीस्पून काला नमक
    1/4 टीस्पून नींबू का रस

विधि

- सबसे पहले ग्राइंडर जार में हरा धनिया, हरी मिर्च, चाट मसाला, जीरा पाउडर, काला नमक, लहसुन और मूंगफली पाउडर डालकर इनकी चटनी बना लें.
- एक कटोरी में चने, टमाटर और हरी चटनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- इसमें नींबू का रस और थोड़ा चाट मसाला मिलाएं.
- तैयार है ग्रीन गार्लिक सलाद. हरा धनिया डालकर सर्व करें.