सिर्फ 3 मिनट में बनकर रेडी हो जाएगा यह सलाद, जानिए विधि

offline
खीरा और अनार दाने से बना यह सलाद हेल्दी भी है और टेस्टी भी. इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 खीरे छोटे-चौकोर टुकड़ों में काट लें
    2 हरी मिर्च, बारीक काट लें
    आधा कप अनार के दाने
    आधी मुट्ठी पुदीने की पत्तियां
    आधी मुट्ठी धनियापत्ती
    स्वादानुसार नमक
    1 नींबू का रस
    2 बड़ा चम्मच सफेद तिल भुनी हुई
    एक बड़ा बाउल

विधि

- एक बाउल में खीरा, अनार, हरी मिर्च, पुदीना और धनियापत्ती डालकर अच्छी तरह मिला लें.
(कैसे दूर करें खीरे का कड़वापन )
- इसके बाद इसमें नींबू का रस, भुनी हुई और स्वादानुसार नमक डालकर फिर मिला लें.
(खीरा-चना दाल सलाद)
- तैयार है खीरे का सलाद.