ऐसे बनाएं मेक्सिकन सलाद

offline
मेक्‍स‍िकन सलाद बहुत पौष्‍ट‍िक होता है और इसे बनाने में बहुत समय भी नहीं लगता है. ये है झटपट मेक्‍स‍िकन सलाद बनाने की आसान रेसिपी.

आवश्यक सामग्री

    1 कटोरी पका आम
    1 कटोरी पका पपीता
    उबली हुई पालक 1/2 कटोरी
    भीगे हुए बादाम 1/2 कटोरी
    1/2 नींबू का रस
    नमक और शक्कर स्वादानुसार
    अदरक का पेस्ट 1 चम्मच
    1 हरी मिर्च बारीक कटी
    ऑलिव ऑयल 1 बड़ा चम्मच
    सूखा पुदीना पाउडर 1 चम्मच

विधि

- भीगे बादाम को छील लें. पपीता, आम, पालक, बादाम सभी को एक कटोरे में डालें.
- इसके ऊपर नींबू का रस, अदरक पेस्ट, नमक, चीनी और ऑलिव ऑइल डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- ऊपर से पुदीना पाउडर, बुरक दें और सर्व करें.