इस तरह बनाएं मशरूम-शिमला मिर्च मिक्स सलाद

offline
मशरूम और शिमला मिर्च दोनों ही विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इन दोनों के मिश्रण से टेस्टी और हेल्दी सलाद तैयार किया जा सकता है. इसे मशरूम और शिमला मिर्च को फ्राई करके बनाया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम मशरूम
    200 ग्राम लाल शिमला मिर्च
    1 टेबलस्पून शहद
    1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल/साधारण तेल
     4-5 कलियां लहसुन
    1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1/4 टीस्पून चाट मसाला
    1 टेबलस्पून हरा धनिया
    नमक स्वादानुसार

विधि

- मशरूम शिमला मिर्च मिक्स सलाद (Mushroom shimla mirch mix salad) बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम, लहसुन, हरे धनिए को काट लें.
- मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करें.
- इसमें लहसुन डालकर तड़काएं.
- इसके बाद कटे हुए मशरूम डालकर पानी सूखने तक पका लें.
- इसमें शिमला मिर्च डालकर हल्का फ्राई करें.
- अब काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला दें.
- इसके बाद गैस से उतारकर मशरूम और शिमला मिर्च को कटोरे में डाल दें.
- इसमें चाट मसाला और शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- तैयार सलाद पर हरा धनिया डालकर सर्व करें.