ऐसे बनाएं प्याज का चटपटा सलाद

offline
आमतौर पर घर हो या रेस्टोरेंट प्याज का सलाद हर डिश के साथ सर्व किया जाता है, लेकिन कुछ लोगों को खाने में ये काफी बोरिंग लगता है. इसलिए आज हम बता रहे हैं इस बोरिंग सलाद को कैसे चटपटा और टेस्टी बनाया जाए.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 प्याज (कटी हुई)
    1 टमाटर (कटा हुआ)
    1/2 कप पनीर क्यूब्स
    1/2 कप ऑलिव
    1/2 कप खीरा (कटा हुआ)
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून चाट मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस
    काला नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले एक प्लेट में प्याज, टमाटर, खीरे, पनीर और ऑलिव डाल दें.
- इसमें नमक, चाट मसाला और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं.
- तैयार है प्याज का चटपटा सलाद. नींबू का रस डालकर सर्व करें.